फिल्मी अंदाज में आए, और मारी पुलिस जीप को टक्कर

Without a mask and needless to move heavy
Spread the love

बीकानेर। फिल्मी अंदाज में तेज रफ्तार से कार चलाकर आ रहे दो युवकों को चैक पोस्ट रोकने का सिग्नल दिया फिर भी नहीं रूके और पुलिस की जीप को ही टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया। ये कोई फिल्मी सीन नहीं, हकीकत है। जो कल देर रात लूणकरनसर के कालू थाना क्षेत्र में घटित हुई। थानाधिकारी देवीलाल धारण ने बताया कि बीती देर रात को पुलिस थाने में चेक पोस्ट पर पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजाइर कार आई। जिसको पुलिस ने रूकने का इशारा किया। पुलिस के इस इशारे पर कार चालक ने कार को रोकने की बजाय तेज भगाने का प्रयास किया और चेक पोस्ट को तोड़ते हुए सकड़ के किनारे खड़ी पुलिस की जीप को टक्कर मार दी। इस दौरान एएसआई अमराराम जीप के पास खड़े थे जो कि सड़क पर गिरने के कारण मामूली चोट आई। उसके बाद कार चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। थानाधिकारी देवीलाल धारण के अनुसार कार में नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के रामसर निवासी राधेश्याम पुत्र रामदास व रामप्रताप पुत्र रामदास जाट सवार थे। पुलिस ने तुरंत दोनों भाईयों को शांतिभंग के आरोप गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। उसके बाद पुलिस ने धारा 279, 337, 307, सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply