






जयपुर। जहां एक ओर सरकार लॉकडाउन के दौरान मजदूरों और कामगारों को नौकरी से नहीं निकालने व समय पर वेतन देने के लिए सभी ठेकेदारों, मालिकों व संस्थाओं को आगाह कर चुकी है। इसके बावजूद हालात ऐसे ही प्रदेश की राजस्थानी के सचिवालय में कार्यरत कम्प्युटर ऑपरेटर बिना वेतन के ही कामकाज कर रहे है। नौबत यहां तक आन पड़ी कि उन्हें आत्मदाह की चेतावनी भी देनी पड़ गई। प्रदेश की राजधानी में सचिवालय कार्यरत कम्प्युटर ऑपरेटरों को पिछले तीन का वेतन नहीं मिलने पर भारी आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर आज आत्मदाह की चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिलने को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटरों ने प्रदर्शन किया। लॉकडाउन में ठेकेदार की ओर से वेतन नहीं दिया जा रहा है। 31 मई को टेंडर खत्म होने की बात सामने आ रही है। इसको लेकर कंप्यूटर ऑपरेटरों में डर सता रहा है। सचिवालय में गेट पर आकर आत्मदाह की चेतावनी दी है, साथ ही यह भी कहा कि सारी जिम्मेदारी डीओपी की होगी। सचिवालय कंप्यूटर ऑपरेटरों ने डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह से की मिलने की कोशिश की। रोली सिंह ने एसीएस चिकित्सा और एसीएस गृह से मिलने को कहा। अब कंप्यूटर कर्मी एसीएस मेडिकल से मिल रहे है।