ईद मिलादुन्नबी पर जुलूसे मोहम्मदी का जुलूस को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

Preparation meeting held regarding Mohammadi's procession on Eid Miladunnabi
Spread the love

बीकानेर। भारतीय मुस्लिम शांति मिशन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसा हुसैनी चिह्नितयां मौहल्ला करसाबाज बीकानेर में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जुलूसे मोहम्मदी का 28 सितम्बर गुरूवार सुबह 8 बजे मौहल्ला दम्मामियान शीतलामेट से शुरू होकर मौहल्ला पीजाराज, मोहल्ला छीपान, लाल गुफा, गोगामेंट, मौहल्ला गुजरान, पुरानी जैल, मीहल्ला भितियान, सब्जी मण्डी कोटगेट, जोशीवाड़ा, मौहल्ला माहवतान, दो पीटे होते हुए मौहल्ला व्यापारियान में जुलूस का इफ्तेताम होगा। इस शांति पूर्वक जुलूसे मोहम्मदी में पिछले कई वर्षों से सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाती रही है। इस वर्ष भी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जावेगी। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्योंगणो ने जिला प्रशासन से व्यवस्था के लिए अनुरोध करने का फैसला लिया गया। जुलूस में किसी भी तरह का डी. जे. जा हो इसका सर्व सम्मति से कमेटी ने फैसला लिया गया। जुलूस जिन जिन जगहों से होकर निकलेगा उन जगह की मकामी कमेटियों को जिम्मेदारी सौपी गई कि तमाम व्यवस्था हर कार्यकर्ता को करनी है। मीटिंग में हाजिर मौलाना जौशाद, मौलाना मुमताज, भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के सदर मैराज खांब, जुलूस में परमिशन कमेटी के हैदर मिर्जा, सिकन्दर अली चूडीगर, अब्दुल सत्तार छीपा, कमेटी के प्रवक्ता नजरूल इस्लाम, सनाउल्ला, एड. भ. रहमान, हाजी मोहम्मद नसीम, अलीम चाचा, अब्दुल कय्यूम, हाजी सुलेमानी, हाजी मोहममद असलम व तमाम कमेटी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। मीटिंग का संचालन अता हुसैन कादरी ने किया। तमाम लोगो से गुजारिश है हर साल की तरह इस साल भी इसको मस्ती व मोहब्बत मे डूब कर दरूदो सलाम पढ़ते हुए अपनी नजरों को नीचे रखते हुए जुलूस मे चलने का तमाम लोगो से आहवान किया गया। लोगो से गुजारिश की गई की डी. जे. किसी तरह का लाना मना है और सरकार ने इसकी परमिशन नहीं दी है यदि इसके बावजूद कोई डीजे लाता है तो जिला प्रशासन द्वारा डीजे सीज कर दिया जायेगा इसमे कमेटी की किसी तरह की कोई जिम्मेदारी नही होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.