पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों से जनता त्रस्त

Public suffering due to high prices of petrol and diesel
Spread the love

बीकानेर। पेट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के विरोध मे आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे आमजन मे रोष व्याप्त हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहाँ कच्चे तेल की कीमतें पिछले कुछ वर्षों से लगातार घट रही है। इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने तेल की कीमतों को कम करने की बजाए बढ़ाया हैं जिससे लोगो की तकलीफे बढ़ी हैं। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई भी बढ़ रही है। ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा व सुमित कोचर ने कहा कि देश की जनता एक ओर जहाँ कोविड-19 से परेशान हैं तो वही दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों ने देश की जनता को परेशान कर रखा हैं लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही। प्रदर्शन के दौरान जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. पी के सरीन, जिला कांग्रेस सचिव राहुल जादुसंगत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सांगीलाल वर्मा, चन्दन जयपाल आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply