सफाई कर्मचारियों को करें क्वारेंटाइन

Quarantine the cleaning workers
Spread the love

बीकानेर। कोरोना के इस संकटकाल में पीबीएम अस्पताल में सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित ड््यूटी देते हुए सफाई व्यवस्था को सुचारू रखा हुआ है। इस दौरान सफाई ठेका कम्पनी की ओर से सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही बरती जा रही है। भीम सेना के राजस्थान प्रदेश प्रमुख महेन्द्र मेघवाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान सफाई कर्मचारियों द्वारा लगातार सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नियमित कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत् पीबीएम अस्पताल में सफाई व्यवस्था पटरी पर बनी हुई है। मेघवाल ने बताया कि सफाई ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी महेश्वरी धर्मशाला, डी वार्ड तथा सुपर स्पेशलिटी वार्ड में लगाई जा रही है लेकिन इस दौरान महामारी के दौरान सरकारी एडवाइजरी की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार सफाई कर्मचारियों की १४ दिन की ड्यूटी के बाद १४ दिनों तक संक्रमण की जांच व क्वारेंटाइन किया जाता है लेकिन पीबीएम अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों के साथ ऐसा नहीं किया जा रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य को खतरा बना हुआ है। इस पर महेन्द्र मेघवाल द्वारा जिला प्रशासन से मांग की जाती है कि कम्पनी के ठेकेदारों से सफाई कर्मचारियों के ड्यूटी का रिकॉर्ड देखते हुए उनके स्वास्थ जांच एवं क्वारेंटाइन करवायें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply