






बीकानेर। कोरोना का प्रकोप शहर से ग्रामीण क्षेत्रों की बढ़ता देख अब ग्रामवासी भी एक्टिव मोड़ में आ चुके है और गांवों में किसी भी अन्यत्र व्यक्ति के प्रवेश पर देखरेख की जा रही है। ऐसा ही आज देखने में आया जब शहर से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित कोडमदेसर भैरूजी के मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की टोलियां पहुंची तो गांव के लोगों द्वारा उन्हें समझाइश कर वापिस भेज दिया गया। ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि अब मंदिरों में दर्शन के लिए भी जद्दोजहद की स्थिति बनी हुई है। रविवार के दिन कोडमदेसर भैरूजी मंदिर में होने वाली भीड़ को देखते हुए गांव के कुछ युवाओं ने मंदिर परिसर के सभी रास्तों को ही ब्लॉक कर दिया और प्रवेशद्वारों पर स्वयं खड़े श्रद्धालुओं को वापसी के लिए समझाइश करने में जुट गए। एक श्रद्धालु ने बताया कि हम भैरव बाबा के दर्शन के लिए लम्बी दूरी तय कर कोडमदेसर गये तो वहां रास्ता ब्लॉक कर रखा था और मंदिर परिसर में काफी दूर ही गांववासियों ने मंदिर जाने के लिए मनाही कर दी। जानकार सूत्रों से पता लगा कि ग्रामवासियों ने सुबह ११ बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शन के बाद मंदिर परिसर के चारों ओर से रास्ते बंद कर दिए गए जिससे अन्यत्र भीड़ न जमा हो। पता चला कि ग्रामवासियों ने यह कदम मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं होने पर उठाया है।