गुटखे पर बैन की आशंका बनी तो दुकान पर उमड़े लोग

Now ban on selling pan, gutkha and tobacco banned in the state
Spread the love

बीकानेर। गुटखा-पान-तंबाकू के बैन की आशंका पर थोक विक्रेताओं के यहां भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते थोक विक्रेताओं को अपनी दुकान के शटर डाउन करने पड़े। केईएम रोड़ स्थित थोक विक्रेता के यहां गुटखा-पान-तंबाकू खरीदने वालों लोगों की लम्बी कतार देखने को मिली। जिससे यहां सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं होने के कारण थोक विक्रेताओं को एकबारगी अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी। वहीं लोगों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर वहां से निकाला। बता दें कि सार्वजनिक स्थानों और जगह-जगह पान, गुटखे और तंबाकू की पीक थूकने की लगातार शिकायतें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचिव डीबी गुप्ता तक पहुंच रही हैं, जिसके बाद सरकार अपने इस फैसले पर पुर्नविचार कर रही है। आशंक है कि एक बार फिर राज्य में गुटखा-पान-तंबाकू पर बैन लग सकता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply