






बीकानेर। जैसे-जैसे गर्मी का दौर बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे पेयजल किल्लत को समस्यायें सामने आ रही है। गंगाशहर के चौपड़ा बाड़ी स्थित एक क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से पेयजल किल्लत की समस्या बनी हुई है। इस समस्या से जूझ रहे लोगों द्वारा जलदाय विभाग के आला अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन इसे अनदेखा किया जा रहा है। इस पर आज क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर पेयजल किल्लत की समस्या का निवारण करने की मांग की। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने बताया कि गंगाशहर स्थित चौपड़ा बाड़ी के सरदार जी की मोड़ से उर्मिला मेडम वाली गली तक के बाशिंदो को पिछले 2 महीनों से पानी की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। अनिल सोनी ने बताया कि 2 महीनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण पूरा मोहल्ला परेशान है। महामारी के दौर में निजी टैंकरों से पानी डलवाकर गुजारा करना पड़ रहा है। इस समस्या का जल्द निवारण नहीं किया गया तो हमें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी विभाग की होगी। इस दौरान रामदयाल पंचारिया, हरिराम, उर्मिला चौधरी, जतन देवी, मुनी सोनी, श्रवण सोनी, प्रणब सारस्वत, धमेेन्द्र, लक्ष्मी, धीरज, सत्यनारायण, बजरंग सोनी, नन्दकिशोर, गोपाल सोनी, मोनिका, श्रवणकुमार, सोहनलाल, प्रेम देवी, ममता सोनी, मुनी सोनी, सोहनलाल व मोनिका आदि मौजूद रहे।