


बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. संघर्ष विराम की घोषणा के कुछ ही घटे बाद ही श्रीनगर से लेकर बाड़मेर तक पाकिस्तान ड्रोन एक्टिविटी नजर आई थी. ऐसे में भारत में बॉर्डर से सटे जिलों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बीएसएफ और और स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट’ पर है।
प्रमुख स्थानों पर सायरन लगाने के निर्देश
गृह मंत्रालय ने संभावित हवाई हमलों के लिहाज से राजस्थान के 10 जिलों को संवेदनशील माना है. इन जिलों में प्रमुख स्थानों पर इलेक्ट्रिक सायरन लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जो सीधे सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से संचालित किए जाएंगे.