लॉकडाउन के प्रथम चरण से सेवा कार्यों में जुटी है रोटरी मरूधरा

Spread the love

बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन की शुरूआत से ही रोटरी मरूधरा जरूरतमंदों की सेवा में जुटी हुई है। रोटरी मरूधरा द्वारा चलाये जा रहे अन्नदान अभियान के संयोजक आनन्द आचार्य ने बताया कि 25 मार्च से प्रतिदिन 1000 फुड पैकेट उपलब्ध करवाने से लेकर अब तक जिला प्रशासन द्वारा निर्मित केन्द्रीयकृत भोजन वितरण व्यवस्था के अंतर्गत 45 हजार से अधिक फुड पैकेट बनाकर नगर निगक के कर्मचारियों को सुपुर्द कर चुका है। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा दिये निर्मित भोजन गांधी पार्क, सर्किट हाउस, एलआईसी ऑफीस जयपुर रोड़, मारूति शोरूम के पास स्थापित बस्तियां, वल्लभ गार्डन-पवनपुरी क्षेत्र स्थित जरूरतमंद मे वितरित किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त आईएसएस खुशाल सिंह यादव के नेत्त्तृव मे चल रही सुचारू वितरण प्रणाली मे हेल्थ ऑफीसर अर्चना व्यास मु य भुमिका निभा रही है। राहुल माहेश्वरी, डॉ. अ बुज गुप्ता कि देखरेख मे संचालित भोजनशाला मे प्रतिदिन 1500 फुड पैकेट बनाये जा रहे तथा सुबह और सायंकालीन अवसर पर अलग-अलग तरह के भोजन स्वास्थ्य व स्वाद के हिसाब से तैयार किये जाते है व अन्नदान का आयोजन निरंतन संचालित है व लॉकडाउन की तारीख 3 मई तक अनवत रूप से चलता रहेगा। अभियान के संयोजक रोटे राजेश बावेजा, रोटे मनोज गुप्ता ने बताया कि आर्थिक रूप से इस सेवा कार्य मे बड़ी आर्थिक लागत आ रही है जिसके प्रबधंन के लिये रोटे अरविंद व्यास, डॉ पुनीत खत्री, सुरेश पारीक, अमित मित्तल, शकील अहमद, एड. पुनीत हर्ष, शिवेन्द्र दाधीच, डॉ संदीप खरे, मनोज बजाज, कैलाश कुमावत सहित क्लब उपाध्यक्ष पंकज पारीक, सचिव अनिश अहमद द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply