


बीकानेर। शहर के गंगाशहर क्षेत्र में आज सुबह एक सैलून की दुकान पर पुलिस द्वारा मास्क को लेकर चालान काटे जाने पर सेन समाज ने विरोध जताते हुए जिला कलेक्ट्री में प्रदर्शन कर रोष जताया है। हेयर कटिंग सैलून एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयनारायण मारू ने बताया पिछले लंबे समय से चल रहे लोकडाउन के बाद बाद अब सेलून एवं पार्लर खोलने की स्वीकृति मिली है जिसके तहत सैलून व पार्लर मालिकों द्वारा सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कार्य किया जा रहा है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा आज गंगा शहर के एक सैलून पर ग्राहक द्वारा मास्क नहीं लगाने पर चालान काटा गया। मारू ने बताया कि सैलून की दुकान पर सेविंग एवं कटिंग के दौरान ग्राहकों द्वारा मास्क लगाने के बाद कार्य को अंजाम देना असंभव सा हो जाता है। ऐसे हालातों में पुलिस द्वारा सैलून की दुकान पर चालान करना अनुचित है। पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसा ही रवैया अपनाया गया तो ग्राहकों में सैलून व पार्लर में आने से पहले ही भय बैठ जाएगा। जिससे सेन समाज के अधिकांश कारीगरों का कामकाज ठप हो जाएगा। इस संबंध में प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पुलिस प्रशासन द्वारा सैलून व पार्लर पर रियायत दी जाए जिससे सेन समाज के कारीगरों का कामकाज फिर से पटरी पर लौट सकें।