कोडमदेसर दर्शन के लिए संघ हुए रवाना, 27 व 28 सितम्बर को भरेगा मेला

Sangh leaves for Kodamdesar darshan, fair will be held on 27th and 28th September
Spread the love

बीकानेर। शहर के 28 किलोमीटर दूर कोडमदेसर गांव में भाद्रपद के शुक्लक्ष की तेरस व चौदस को भरने वाला दो दिवसीय मेला 27 व 28 सितम्बर को भरेगा। इस मेले को लेकर प्रशासन की ओर से अंतिम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं पदयात्रियों की सेवा के लिए सेवादार भी तैयार है। पदयात्रियों को जगह-जगह टैंट लगाकर पानी, छाछ व नाश्ते व भोजन की सेवा रहेगी। यातायात समेत मेला स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है। मंगलवार दोपहर से ही जैसलमेर रोड पर श्रद्धालुओं की टोलियां निकलने लगेगी। उधर हाडलां गांव के नजदीक स्थित शीशा भैरूजी मंदिर में दो दिवसीय मेला आज से शुरू हो गया है। बीकानेर से बड़ी संख्या में पदयात्री शीशा भैरूजी मंदिर में धोक लगाने के लिए रवाना हुए। उधर पदयात्रियों के लिए जगह-जगह पर संस्थाओं की ओर से सेवा शिविर लगाकर सेवाएं दी जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.