


अलर्ट भारत न्यूज, बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान प्रथम चरण से मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे पुलिस प्रशासन के कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा भी हम सभी की जिम्मेदारी है। यह बात सेठ तोलाराम सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट के समाज सेवी मोहरण सुराणा व विमल पारीक ने कही। ट्रस्ट की ओर से आज गंगाशहर मैन बाजार में पुलिस के जवानों को मास्क वितरण किया गया। ट्रस्ट द्वारा लॉकडाउन के प्रथम चरण से चौबीसों घण्टे मुस्तैद रहने पर हेडकांस्टेबल कानदान, रविशंकर, दुष्यंतसिंह, खेमराज, अमितकुमार, महिला कांस्टेबल-विद्यावती, गुड़ी, उदी देवी का आभार जताया।