‘कोविड-19 के दौरान किया गया सेवा कार्य अविस्मरणीयÓ

'Service work done during Kovid-19 unforgettable'
Spread the love

बीकानेर। कोरोना के इस संकटकाल में तन-मन-धन से जरूरमंदों की सेवा कार्य में अग्रणी रहे महंत स्व. कालुरामजी महाराज सेवा समिति ट्रस्ट के संयोजक आचार्य ओमप्रकाश घारू को अभिनंदन किया गया। इस दौरान ओमप्रकाश घारू का शिवबाड़ी स्थित कार्यालय में मानव कल्याण सेवा समिति की ओर से माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। जिसमें ट्रस्ट की ओर से समिति को कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक रूप से सहयोग देते हुए राशि भेंट की। ओमप्रकाश घारू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महामारी के इस संकटकाल में हमें आगे आकर देशहित के लिए सहयोग करना चाहिए। हमें संकल्पबद्ध होकर जरूरतमंदो की सेवा करनी चाहिए। राष्ट्रीय वंचित लोक मंच के जोनल अध्यक्ष एडवोकेट विनोद सिसोदिया ने कहा कि ट्रस्ट की ओर कोविड-१९ के दौरान किए गए सहयोग के लिए सदैव आभारी रहेंगे। वहीं ट्रस्ट की ओर से प्रतिदिन सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन एवं सामग्री उपलब्ध करवाकर जो नेक कार्य किया जो इस संकटकाल अविस्मरणीय कार्य है। कार्यक्रम के दौरान बाबुलाल घारू, पार्षद विनोद धवल, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश लोहिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश चांगरा, घारू सेवा समिति के अध्यक्ष जीत घारू, राष्ट्रीय वंचित लोक मंच के युवा प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष धर्मेद्र घारू, समाज सेवी नेमीचंद बारासा, प्रथम सामुहिक वाल्मिकी विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष बबलेश चांवरीया आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *