रोस्टर प्रणाली के अनुरूप खोली दुकानें

Shops opened to suit roster system
Spread the love

जैतसर। जैतसर कस्बें में सोमवार को 41 दुकाने रोस्टर के अनुसार खोली गई तथा सोसल डिस्टेंस आदि को देखकर दुकानो का रोस्टर बनाया गया। प्रत्येक दुकान पर मण्डी शुल्क के आधार पर किसानों की ट्रालियां की संख्या निर्धारित की गई। इन दुकानो पर करीब 89 किसान अपनी जौ, सरसो व गेंहूं की जिन्स लेकर पहुंचे। सोमवार को करीब 215 क्विंटल सरसों व गेंहूं की करीब 6 हजार क्विंटल आवक रही। जिसमे 5690 क्विंटल समर्थन मूल्य पर तथा करीब 200 क्विंटल व्यापारियों ने खरीदी। गेंहूं की समर्थन मूल्य की खरीद व्यवस्था की देख-रेख के लिए पांच सदस्य कमेटी गठित की गई है हालांकि कस्बे के नई धान मण्डी यार्ड में जौ की खरीद 16 अप्रेल से जारी है। कमेटी में संरक्षक बाबूलाल गोरीसरिया, राजवीर सिंह बिट्टू, औमप्रकाश छाबड़ा, राजकुमार गोरीसरिया, मनीष गर्ग, अशोक गोयल एवं व्यापार मण्डल अध्यक्ष वेदप्रकाश सेतिया द्वारा बैठक कर व्यापारियों की सहमति से निर्णय कर सोमवार को खुल रही ३4 दुकानों की संख्या बढ़ाकर 41 दुकानें कर दी गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply