सांगलपुरा स्थित शराब ठेके पर कार्रवाई, 7 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित

Spread the love

बीकानेर। निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव संपादित करने के उद्देश्य से की जा रही विभिन्न कार्यवाहियों के तहत व्यय पर्यवेक्षक द्वारा रविवार को किए गए औचक निरीक्षण में रात 8 बजे के बाद सांगलपुरा स्थित एक शराब दुकान से शराब बिक्री पाए जाने पर दुकान का लाइसेंस अगले 7 दिन के लिए निलंबित कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र व्यय पर्यवेक्षक भरत रामचंद्र आन्धले द्वारा यह निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय के बाद भी दुकान पर साईड खिड़की से शराब की बिक्री पाई गई। इस पर व्यय पर्यवेक्षक ने आबकारी विभाग के दल को बुलाकर तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाते हुए तथा लाइसेंसी का अनुज्ञा पत्र 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।
व्यय पर्यवेक्षक भरत रामचंद्र ने कहा कि नियमों की अवहेलना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम आदमी भय मुक्त होकर मतदान कर सके इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करवाई जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.