


बीकानेर। सेरूणा थाना क्षेत्र में गुरूवार सुबह ट्रक रोककर चालक के साथ मारपीट करने व रुपये छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेरूणा थाने में 35 वर्षीय गुसाईंसर निवासी देवीलाल पुत्र मालाराम ने मामला दर्ज कराया है कि एनएच-11 पर गांव जोधासर के पास गुरूवार सुबह 3.50 बजे तीन अज्ञात लोगों ने ट्रक को रोका और मारपीट करने लगे। इस दौरान विरोध किया तो पत्थर की मारी जिसे दांत व होठ पर चोटे आई है। वहीं ट्रक के बोनट के पास रखे तीन हजार रुपये भी ले गए। इस पर सेरूणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।