अब तक देशभर से 320 वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों ने करवाया पंजीकरण

So far 320 scientists and students have got registration done from all over the country
Spread the love

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ‘कोविड-19 के दौरान उन्नत तकनीक से फसलों के उत्पादनÓ विषयक राष्ट्रीय वेबिनार 16 जून को प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण कृषि परिदृष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। किसानों को फसलों के उत्पादन से लेकर विपणन तक में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस ज्वलंत समस्या के समाधान पर चर्चा करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा वर्चुअल संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के कृषि विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। उन्होंने वेबिनार की तैयारियों की समीक्षा की तथा कहा कि इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो, ऐसे प्रयास किए जाएं। वेबिनार संयोजक तथा अनुसंधान निदेशक डॉ. पी. एस. शेखावत ने बताया कि वेबिनार के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह होंगे। केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. ओ. पी. यादव कोविड-19 के कारण खेती पर पडऩे वाले प्रभावों, कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के पूर्व कुलपति डॉ. प्रवीण सिंह राठौड़ फसलों के उत्पादन की उन्नत विधियों एवं उत्पादन पश्चात् उनके उचित प्रबंधन पर ई-व्याख्यान देंगे। कृषि विश्वविद्यालय कोटा के छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा बागवानी विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र सिंह बागवानी फसलों के उत्पादन की उन्नत विधियों एवं उनके मूल्य संवर्धन तथा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पी. के. सिंह पॉली हाउस में सब्जियों के उत्पादन पर अपनी बात रखेंगे। आयोजन सचिव डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि देशभर के 320 वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों ने वेबिनार के लिए पंजीकरण करवा लिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply