






बीकानेर। बीकानेर माहेश्वरी समाज संस्था श्रीप्रीति क्लब के नेतृत्व में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जनहितार्थ कोविड-19 सैम्पल टैस्टिंग बूथ का लोकार्पण बीकानेर संभाग की सबसे बड़े अस्पताल पी.बी.एम. के ट्रोमा सेन्टर में किया गया। बीकानेर से सामाजिक संवाददाता पवन राठी को क्लब सचिव नारायण दम्माणी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विषम परिस्थिति में जन सेवा का सुन्दर उदाहरण प्रस्तुत श्रीप्रीति क्लब पारिवारिक संस्था द्वारा किया गया। श्रीप्रीति क्लब अध्यक्ष घनश्याम कल्याणी ने बताया कि इस संस्था द्वारा समय-समय पर अनेक प्रकार के सामाजिक कार्य किये जाते रहे है। टैस्टिंग बूथ लोकार्पण अवसर पर पी.बी.एम. ट्रोमा सेन्टर के प्रमुख डॉ. खजोटिया, सी.एम.ओ. डॉ. एल.सी. कपिल, डॉ. अन्नत शर्मा ने इस सामाजिक कार्य के लिए श्रीप्रीति क्लब परिवार को हृदय से धन्यवाद दिया। लॉकडाउन पीरियड में सरकार द्वारा निर्धारित एडवाइजरी का पालन करते हुए सर्व श्री सुरेश कोठारी, नारायण डागा, जगदीश कोठारी, राहुल माहेश्वरी, याज्ञवल्क्य दम्माणी आदि संस्था के गणमान्य मौजूद रहे।