


बीकानेर। कलयुगी बेटे ने सिर पर ईंट से वार कर बाप को मौत की नींद सुला दिया। यह घटना हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां 11 जून की रात्रि को पीलीबंगा वार्ड नंबर 6 निवासी सतू उर्फ सतपाल ने सिर पर ईंट से वार कर अपने पिता जगदीश सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद घायल जगदीश को वहां स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से पीबीएम रेफर कर दिया। आज उपचार के दौरान जगदीश सिंह की मौत हो गई। पीलीबंगा पुलिस के अनुसार आरोपी सतू उर्फ सतपाल व उसके पिता जगदीश सिंह के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में आरोपी सतपाल ने अपने पिता जगदीश सिंह के सिर पर ईंट से वार दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है। जिसके दादा जांगीर सिंह की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।