


बीकानेर। कोहिनूर पाक्षिक समाचार पत्र के स्थापना दिवस पर सोमवार को संपादक केशवदास हर्ष का उपनिदेशक जनसम्पर्क विकास हर्ष ने शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया। कोहिनूर के संपादक केशवदास हर्ष ने अपनी 54 वर्ष के पत्रकारिता के अनुभव साझा करते हुए कहा कि कठिन से कठिन और आर्थिक तंगी के बावजूद निरन्तर समाचार पत्र का प्रकाशन जारी रखा। आज समाचार पत्र का प्रकाशन बहुत आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क विभाग के स्थानीय कार्यालय के स्टॉफ का उन्हें बहुत सहयोग रहा है। कोहिनूर समाचार ने हमेशा राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने सम्मान के लिए जनसम्पर्क विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उपनिदेशक हर्ष ने कहा कि के.डी. हर्ष ने सारा जीवन सादगी के व्यतीत किया है, लेकिन कलम को सदा धारदार रखा। अपनी शर्तों पर कार्य करने वाले हर्ष के बारे में कहा जा सकता है कि उन्होंने कभी भी समझोता नहीं किया। उन्होंने पत्रकारिता के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में कोई कसर नहीं छोड़ी। विपरित से विपरित समय में ÓकोहिनूरÓ के माध्यम से पत्रकारिता धर्म के रक्षक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी हमेन्त व्यास तथा पुस्तकालयाध्यक्ष राजेन्द्र भार्गव ने कोहिनूर पाक्षिक के 55 वर्ष में प्रवेश करने पर संपादक हर्ष को शुभकानाएं प्रेषित की।