






बीकानेर। ऑल राजस्थान बस ऑपरेटर एसोसिएशन के राज्यव्यापी आह्वान पर आज बीकानेर के सभी बस ऑपरेटरों ने बीछवाल स्थित परिवहन कार्यालय में प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान बस ऑपरेटरों ने विरोध जताते हुए परिवहन अधिकारियों को बसों की चाबियां सौंप दी। बीकानेर बस ऑपरेटर एसोसिएशन आह्वान पर ऑपरेटरों ने सुबह दस बजते ही अपनी बसें परिवहन कार्यालय लाकर खड़ी करनी शुरू कर दी और देखते ही देखते मौके पर दो सौ से ज्यादा बसों को काफिला हो गया। यूनियन के अध्यक्ष समुन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान बसों का संचालन बिलकुल भी नहीं हुआ, लेकिन इनके संचालकों को परमिट का पूरा टैक्स राज्य सरकार को अदा करना पड़ा। प्रत्येक बस को राजस्थान में परिवहन के लिए करीब 40 हजार रुपए का टैक्स प्रतिमाह भरना पड़ता है। अनलॉक होते ही सीमित स्तर पर बसों का संचालन शुरू अवश्य हो गया है, लेकिन अभी भी उन्हें पूरा यात्री भार नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उनके लिए पूरा टैक्स अदा करना मुश्किल होता जा रहा है। बस ऑपरेटरों का कहना है कि गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना सहित कई राज्यों ने लॉक डाउन की अवधि का टैक्स नहीं लेने का फैसला किया है। लेकिन राजस्थान में पूरा टैक्स वसूला जा रहा है। इस मौके पर यूनियन से जुड़े भंवरलाल शर्मा,जगमाल सिंह, मेळु खां, भाग सिंह, शिवसिंह, मनोज डेलू, कैलाश मंडा, सुशील कुमार कलाकार समेत अनेक बस ऑपरेटर्स मौजूद रहे।