


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को जातिसूचक गालियां निकालने व थूकने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामलाल पुत्र फुसाराम चायल ने आरोप लगाया है कि गत 8 जून को वह नगर निगम कार्यालय में खड़ा था। इस दौरान जावेद कोहरी आया और किसी बात को जातिसूचक गालियां निकालने लगा। इसके बाद विरोध किया तो मुझ पर थूक कर चला गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।