


अक्कासर। अक्कासर गांव में आये अंधड़ और ओळे गिरने से किसानों को बेहद नुकसान हुआ है। कल देर शाम आई आंधी व बारिश से अक्कासर गांव में पेड़-पौधे गिरने व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है। वहीं किसान राजूराम बेरड़ के खेत में लगा ट्रांसफार्मर गिर गया। वही रामलाल राठी के खेत मे मकानों के टीन शेड उड़ गए। किसान रामस्वरूप गोदारा ने बताया कि खेत में उगे पौधों को नुकसान हुआ और कुछ टिड्डियों ने चट कर दी।