


श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने कारवाई कर दस लोगों को शहर से बाहर खेत में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जयपुर रोड पर गांव बिग्गा की रोही में एक खेत में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेल रहे है। इस पर पुलिस मय जाप्त लेकर पहुंची और दबिश दी तो मौके से भैराराम सोनी, पवन सोनी, दिलीप सोनी, मोहीत सोनी, धीरज दर्जी, भंवरलाल शर्मा, दिनेश सिद्ध, प्रकाश प्रजापत, पवन दरख, योगेश सिंधी को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके से आरोपियों के कब्जे 85 हजार एक सौ पैंतीस रुपए जब्त किए। कार्रवाई में थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा सहित एसआई लालबहादुर मीणा, हैड कांस्टेबल आवड़दान चारण, कांस्टेबल पुनित कुमार आदि शामिल रहे।