






जयपुर। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद सरकार की ओर शराब की ब्रिकी शुरू करने के निर्णय की सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन फॉर छाबड़ा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने निंदा की है। छाबड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर तुंरन्त प्रभाव से शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। छाबड़ा ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि देशभर में कोरोना का कहर थम नहीं रहा, जनता परेशान और त्रस्त है। ऐसे में शराब की बिक्री की छूट देना जले पर नमक छिड़कने जैसा है। ऐसे निर्णय से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ेगी, साथ ही महिलाओं पर घरेलू हिंसा बढ़ेगी और शराबी इधर-उधर भटक कर सभी नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे। इस पर रोक लगाकर देश में कोरोना संक्रमण को पूर्णतया समाप्त करने के प्रति ठोस कदम लें।