अचानक बरसने लगे फूल, जाने फिर क्या हुआ….

Suddenly the flowers started pouring, knowing what happened then…
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान कोरोना के संकटकाल में लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन एवं कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन किया जा रहा है। इसको लेकर आज मौहल्ला व्यापारियान में शाही इमाम मोहम्मद असगर साहब की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों का अभिनंदन किय गया। जिसमें मौहल्ले कोरोना योद्धाओं के प्रवेश करते हुए फूलों की बारिश करते हुए ताली व थाली बजाकर हौसला अफजाई की। इस दौरान क्षेत्र में रंगोलियां भी बनाई गई। इस अवसर पर एडीएम सुनीता चौधरी, बिंदु खत्री कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया, सिटी कोतवाली थानाधिकारी नवनीत, सविता डाल का साफा, शॉल व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर हाजी मो. अयूब, हाजी लियाकत अली, साजिद सुलेमानी, मो. आमीन कुरैशी, मकसूद अहमद, पूर्व पार्षद अख्तर अली, पार्षद जुलेखा, गजनफर अली, बिंदु मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply