


बीकानेर। शहर के सर्वोदय बस्ती स्थित वार्ड 42 में पिछले 5-6 दिनों से सीवरेज चौक है जिसे दुरुस्त नहीं किए जाने के कारण आज सुबह अचानक सर्वोदय बस्ती के कुछ घरों में पानी घुस गया। शहर जिला कांग्रेस (ओबीसी) महासचिव शाहरूख खान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सीवरेज चौक है जिसको स्थानीय पार्षद व निगम अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन इसे अनदेखा किया गया। जिसका नतीजा आज सीवरेज का गंदा पानी घरों में घुस गया जिससे लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। शाहरूख ने बताया कि ईद का त्यौहार नजदीक है और इस दौरान क्षेत्र में गंदगी का माहौल बना हुआ है। इस लापरवाही से क्षेत्र में बदबू और बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। यदि समय इस समस्या का समाधान नहीं करवाया गया तो हमें मजबूरन निगम महापौर का घेराव करना होगा।