कामकाज बदलने की कगार पर स्वर्ण से जुड़े कारीगर

Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान सभी के साथ आर्थिक स्थिति में कमजोरी का कड़ा संकट सामने आ रहा है। आमदिनों से लगातार कामकाम कर घर चलाने वालों पर संकट की स्थिति सी बन चुकी है। इसको लेकर स्वर्णकार समाज मे इसका भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जहाँ एक तरफ लॉक डाऊन के चलते व्यापार एक दम ठप है तो छोटे मजदूर वर्ग के कारीगरों की स्थिति बड़ी दयनीय है। इस पर भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष सोनी ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर स्वर्ण कला को बचाने हेतु स्वर्णकार मजदूरी करने वालो को विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है। सोनी ने बताया बीकानेर में स्वर्णकला में घड़ाई, जड़ाई, मीनाकारी, नग सेटिंग का काम करने वाले करीब 10 हजार से ज्यादा कारीगरों को काम नही मिल पा रहा है ऐसे में बड़ा आर्थिक संकट इन कारीगरों पर मंडरा रहा है। दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल हो रहा है वही बंद दुकानों का किराया,बिजलीं पानी के बिल जैसे अतरिक्त भार का डर भी सता रहा है ऐसे में इस कला से जुड़े कारीगरो के लिए भारी आर्थिक संकट है ऐसे में इस स्वर्णकला से जुड़े कारीगरो ने दूसरे व्यापार की ओर पलायन शुरू कर दिया है स्वर्णकार व उनके हुनर को जीवित रखने हेतु विशेष सहायता पैकेज स्वर्णकार समाज को दिया जाये जिससे आर्थिक पिछड़े स्वर्णकार समाज को भी राहत मिल सके।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply