युवी पीढ़ी ले महाराणा प्रताप के जीवन से सीख

Action should be taken for making indecent remarks on social media
Spread the love

बीकानेर। महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धाओं से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। महाराणा प्रताप वो योद्धा थे जिन्होंने मुगलों से कभी हार नहीं मानी। हिन्दुओं के अस्तित्व को बचाने के लिए रणभूमि में कई दुश्मनों को परास्त किया। यह बात अखिल भारतीय विश्व क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ठा. दिनेश सिंह भदौरिया ने कही। मंच था अखिल विश्व क्षत्रिय महासभा, संयुक्त क्षत्रिय महासभा, सावधान इण्डिया ०७७ तीनों संगठनों की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का। जिसमें महाराणा प्रताप की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान रामदयाल सोनी, किशनसिंह भदौरिया, बजरंग सोनी, महेन्द्रसिंह सेंगर, सुखवीरसिंह चौहान, अरविन्दसिंह सैंगर, चन्द्रसिंह भदौरिया, नन्दूसिंह भदौरिया, शिवमसिंह भदौरिया, राजवीर सिंह, अर्चना राजावत, गिरिजा सिंह चौहान, श्यामासिंह तौमर, अर्पणासिंह, दिया सिंह, सुनीता सिंह तोमर, नेत्र पालसिंह भदौरिया, अमित मोदी, हिम्मत, मदन माथुर, डेजी सक्सेना, चन्द्रसिंह चौहान, सचिन शर्मा, सावित्री देवी आदि शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply