शिविर के दौरान टैंट व्यवसासियों ने लगाया टीका

Tent practitioners vaccinated during camp
Spread the love

बीकानेर। जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से टीकाकरण का आयोजन स्थानीय लक्ष्मीपति पैलेस नोखा रॉड जैन कॉलेज के पास चल रहा है। अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया सुबह 10 बजे से शुरू हुवे शिवर में दोपहर तक लगभग 100 लोगो के कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गये बतादे शिवर शाम 5 बजे तक चलेगा। डॉ मुकेश वल्किमी टीम के साथ शिवर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर समिति के संरक्षक द्वारका प्रसाद पचीसिया, बुलाकी चौधरी, किशनलाल प्रजापत, जगदीश कच्छावा, मनोज सांखला, चन्द्रप्रकाश भाटी, धर्मवीर नाहटा, ओम दैया सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply