धूमिल होता जा रहा है सूरसागर झील का सौंदर्य

The beauty of Sursagar Lake is becoming bleak
Spread the love

बीकानेर। पिछले लम्बे अर्से से शहर के बीचों-बीच बने सूरसागर झील को लेकर अलग-अलग सरकारों कामकाज तो करवायें लेकिन इसकी देखरेख को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों ने अनदेखा किया है। यह कहना है सावधान इंडिया 077 के दिनेश सिंह भदौरियां का। भदौरिया ने बताया कि पिछली सरकार के समय भी पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व इस झील के सौंदर्यकरण को लेकर करोड़ों रुपये के खर्च कर दिन-रात कामकाज कर इसे निखारा गया लेकिन इसकी सार-संभाव के अभाव फिर से सूरसागर झील अपना सौंदर्य खो रही है। इसको लेकर भदौरिया ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। भदौरिया ने बताया कि सूरसागर तालाब की देखरेख में जुटे सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज करवाने की चेतावनी दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply