




बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के इन्द्रा कॉलोनी में देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने अलमारी से नगदी व मोबाईल चोरी करने का मामला सामने आया है। परिवादी ने कन्हैयालाल पुत्र बलवन्त सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उसके इन्द्रा कॉलोनी के राजपुरोहितों का बास स्थित मकान में गुरूवार देर रात्रि अज्ञात चोरों ने उसके घर में लगी लड़की की अलमारी में रखे 5 हजार रुपये नगदी व एक एप्पल का मोबाइल चोरी कर ले गये। इस पर बीछवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।