


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के भाई मोनू माली ने आरोप लगाया है कि शनिवार देर रात्रि को हरीश पुत्र सतु गहलोत अपने दोस्तों की मदद लेकर मेरी बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया। इस पर पीडि़त ने हरीश पुत्र सतु गहलोत, विक्रम पुत्र रामरतन कच्छावा, धनपत पुत्र द्वारका प्रसाद, बजरंग पुत्र जेठमल सांखला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।