






बीकानेर। वर्तमान दौर में कार चालकों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि सामने नाकाबंदी के बावजूद गाड़ी को धीरे करना तक मुनासिब नहीं समझ रहे है। फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ाकर नाकेबंदी तोडऩे का एक माह में दूसरा मामला सामने आया है। ऐसा ही प्रकरण कल महाजन थाना क्षेत्र में हुआ। जब महाजन पुलिस के जवान शेरपुरा रोड पर नाकेबंदी पर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान सामने से तेज गति से आ रही कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने रफ्तार और तेज कर ली और नाकाबंदी तोड़ते हुए भाग निकला। पुलिस ने कार का पीछा किया तो तेज रफ्तार के कारण कार पलट गई और जिसमें सवार सुखदेव पुत्र ईमीचंद कुम्हार घायल हो गया। इस पर पुलिस ने महाजन अस्पताल में कार चालक का मेडिकल उपचार करवाया। महाजन थाने के हैड कांस्टेबल के गंगाराम ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने को लेकर मामला दर्ज कराया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।