






जयपुर। प्रदेश मे लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइन फाइनल हो गई है। मुख्यमंत्री आवास पर हुई मीटिंग में सीएम गहलोत ने गाइडलाइन पर मुहर लगा दी है। ऐसे में कुछ ही देर में गृह विभाग गाइडलाइन जारी करेगा। जानकारी के अनुसार पूरे जिले को रेड जोन नहीं माना जाएगा, कर्फ्यू वाले इलाके में अधिकांश पाबंदियां रहेगी।इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट को रेड जोन में नहीं खोल जाएगा। कर्फ्यूग्रस्त इलाके को छोड़ अधिकांश दुकानों को खोलने की इजाजत दी जाएगी। वहीं देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के ग्राफ के चलते केंद्र सरकार ने इससे निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। ऐसे में आज से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ाया है। लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए केंद्र सरकार ने बहुत सी चीजों को खोलने की छूट दी गई है।