






बीकानेर। बीकानेर में कोरोना को लेकर दिनभर चले गरम माहौल के बाद देर रात एक सुकुन भरी खबर सामने आई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि देर रात आई रिपोर्ट में 320 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए। बीकानेर में अब तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 122 तक पहुंच गया है। इससे पूर्व दिनभर बीकानेर में उदयपुर से एक वैज्ञानिक व पीबीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड के पॉजिटिव आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा।