


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर के कोलायत थाना क्षेत्र स्थित दियातरा के पास गडिय़ाला फांटा पर एक टे्रलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे इस हादसे में चालक के चोटें आई है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायल का प्राथमिक उपचार किया। हाईवे प्रभारी व हैडकांस्टेबल गिरवर सिंह ने बताया कि आज अलसुबह पंजाब से गुजरात जा रहा एक चावल से भरा हुआ टे्रलर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा दियातरा के पास गडिय़ाला फांटा के पास हुआ है। इस हादसे के दौरान टे्रलर चालक पप्पू सिंह ने कूदकर अपनी जान बचाई। चालक के मामूली चोटें आई जिसका प्राथमिक उपचार किया गया है। अब के्रन की मदद से टे्रलर को खड़ा करने का कार्य किया जा रहा है।