


बीकानेर। हाईवे पर युवक की सीमेंट पाईप के नीचे दबने से मौत हो गई है। दरअसल मृतक झुंझुनूं के गांगियासर निवासी सुरेंद्र जो भतीजे की शादी शामिल होने के लिए ट्रक में सवार होकर झुंझुनूं जा रहा था। जिस ट्रक में सीमेंट के पाईप भरे हुए थे। श्रीडूंगरगढ़ के पास पहुंचते ही चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे सीमेंट के पाईप केबिन में आ गए। वहां सो रहा सुरेन्द्र पाईप के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता और टोल नाके कर कर्मी भी मौके पर पहुंचे और के्रन को बुलवाकर बड़ी मशक्कत करके शव को पाइपों के बीच से निकाला। सुबह साढ़े तीन बजे हुई इस दुर्घटना के बाद सुबह 7 बजे तक मृतक के शव को नहीं निकाला जा सका। इसके बाद शव निकाला और लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। पुलिस ने मृतक के अन्य परिजनों को भी इसकी सूचना दी है।