


बीकानेर। पुलिस थाने में परिवाद देने गए युवक को ही पुलिस ने हवालात में बंद कर दिया। यहीं नहीं पुलिस ने परिवादी व उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। तब सोमवार को परिवादी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला जिले के लूनकरणसर थाने का है। पीडि़त गौरीशंकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि होली के दूसरे दिन रामा-श्यामा के दिन उसका भाई व बहन राम-राम करने के लिए निकले थे। बीच रास्ते में बदमाशों ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए उनके साथ मारपीट की। पीडि़त गौरीशंकर का आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा तो कार्रवाई करने की बजाय उल्टे उसको ही हवालात में बंद कर दिया। पुलिस की गुंडागर्दी यहीं पर नहीं थमी। आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट की तथा पुलिस थाने का काम भी करवाया। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार गौरीशंकर ने लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने भी अगले एक सप्ताह में इस प्रकरण में जांच व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।