बीकानेर सहित इन जिलो में हो सकती है बारिश, जल्द बढ़ेगी सर्दी

There may be rain in these districts including Bikaner, cold will increase soon
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान उत्तर पश्चिम में आने वाला राज्य है। आईएमडी का कहना है कि नवंबर के महीने में पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जो लंबी अवधि के औसत का 77-123 प्रतिशत हो सकती है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर में 2 से 5 नवंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। ऐसे में सूरज और बादल आपस में आंख मिचौली खेलेंगे। जयपुर में मौसम बदल सकता है, जिसके चलते राजधानी और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। जयपुर में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री है। मौसम विभाग का आने वाले दिनों को लेकर कहना है कि एक हफ्ते तक शुष्क रहेगा, जिसके चलते पारे में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जाएगा। ऐसे में राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसका असर प्रदेश में दिखाई दे सकता है। इसके चलते चूरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।´

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.