करमीसर तिराहे पर बड़ी कार्रवाई, हवाला एंजेट से लाखों रुपए जब्त

Big action at Karmisar Tiraha, lakhs of rupees seized from Hawala agent
Spread the love

बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद इलाके में डीएसटी एवं स्थानीय पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए 40 वर्षीय शेरेरां निवासी ताराचंद सारस्वत को गिरफ्तार किया गया। करमीसर तिराहे से पूगल रोड की ओर जाने वाली रोड पर हुई इस कार्रवाई में ताराचंद सारस्वत से 17 लाख 08 हजार 290 रूपए बरामद हुए थे। चूंकि 10 लाख से अधिक की बरामदगी होते ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बुलाना होता है। ऐसे में आईटी की टीम को बुलाया गया। मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी सुरेश कुमार के मुताबिक आईटी की टीम ने आरोपी से पूछताछ की। अब तक सामने आ रही सूचनाओं के मुताबिक पकड़े गए हवाला एजेंट से दो मोबाइल बरामद हुए थे। इन मोबाइल से आईटी टीम को कई जानकारियां मिल रही है। इसकी व्हाट्सएप चैट में कई जगह भेजे गए और कई चैट से आए करंसी नोट के फोटो भी हैं। ऐसे नोट हवाला कारोबारी लेन-देन गुप्त पहचान के लिए करते हैं। इन चेट्स की संख्या देखते हुए मामला करोड़ों के लेन-देन का होने का अनुमान है। ऐसे मामले सामने आने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम मोबाइल फोन का क्लोन भी करवाने का अधिकार रखती है। इस क्लोन से अब तक की सभी चैट सामने आ जाएगी। जिन- जिन लोगों से वाट्सएप चैट या अन्य तरीके से लेन-देन के संकेत मिलेंगे उन सभी को समन जाएगा। फिलहाल इनकम टैक्स के अधिकारी अरविंद मीणा की देखरेख में हो रही है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर एडिशनी एसपी दीपक शर्मा, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा की देखरेख में पूरे आपरेशन को अंजाम दिया गया। इसमें मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी सुरेशकुमार, नयाशहर थानाधिकारी गोविंद व्यास की टीम टीएसटी के साथ रही। इस टीम में सहायक उपनि कानदान, दीपक यादव आदि के साथ कांस्टेबल लखविन्द्रसिंह की विशेष भूमिका रही।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.