दाऊजी रोड से दो युवकों को दबोचा, मिले बिना सिम के पांच मोबाईल

Two youths were caught from Dauji Road, five mobile phones without SIM were found.
Spread the love

बीकानेर। शहर के दाऊजी रोड इलाके में बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध दिखने पर दो युवकों को रोककर पूछताछ शुरू की। इस दौरान युवक अभद्रता पर उतारू हो गए। इस पर पुलिस ने युवकों को काबू में लेकर तलशी लिए जाने पर युवकों के पास से बिना सिम के वीवो, ओपो, सैमसंग के पांच मोबाइल मिले है। जिनके बारें में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने चोरी के फोन होने का अंदेशा होने पर मुक्ताप्रसाद के विश्वजीत सिंह और गंगाशहर क्षेत्र के संजय कुमार को गिरफ्तार किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.