






बीकानेर। वर्तमान दौर में तकनीकी युग में इन्टरनेट का बहुत महत्व होता जा रहा है और जिस तेजी से इन्टरनेट बढता जा रहा है उसी तेजी से अपराध बढते जा रहे है। प्रत्येक सदस्य को यह जानकारी होना जरूरी है कि इन अपराधों से कैसे बचकर खुद को सुरक्षित रख सकते है। यह कहना था दि इंस्ट्ीट्यूट ऑफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए निर्मल कुमार सारड़ा का। इसको लेकर आगामी 18 जून को अवैयरनेस ऑफ साइबर सिक्योरिटी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य वक्ता मुम्बई साइबर क्राइम इन्वेस्टीगेटर सचिन डेडिया होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रांच के वरिष्ठ सीए इन्द्रमल सुराना होंगे।