






बीकानेर। आज के दिन बीकानेर जिले दो बार आई रिपोर्ट में 3-3 पॉजिटिव मामले सामने आए है। अभी थोड़ी देर पहले आई रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव नोखा के है। जिसमें 2 पॉजिटिव तो नोखा कस्बे के जोरावरपुरा के दम्पति है। जो पिछले दिनों दिल्ली से आए है। दोनों के सैंपल लिए गए जिसकी रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए। वहीं एक पॉजिटिव नोखा के गांधी चौक का निवासी है। इससे पहले तीन और पॉजिटिव आए थे जिनमें एक सोनगिरी, मुक्ताप्रसाद व एक कमला कॉलोनी निवासी है।