


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दो गुना मुनाफा करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर कुम्हारों का मोहल्ला निवासी कैलाश प्रजापत ने इस आाशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में राकेश, कुलदीप, सुरेण पर आरोप लगाया है। आरोपी हरियाणा के रहने वाले है। आरोप है कि आरोपियों ने रुपए दो गुने करने का झांसा देकर उससे ऑनलाइन मार्केट में पैसा लगाकर चार लाख 25 हजार रुपए की ठगी कर ली। अब आरोपी इस राशि को वापस देने से इनकार कर रहे है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।