


बीकानेर। जहां एक और कोरोना तो दूसरी ओर टिड्डी दल ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। गांव में आतंक मचा चुका टिड्डी दल आज बीकानेर मैं पहुँच गया। आज शाम बीकानेर के कुछ इलाकों में आए टिड्डी दल ने आतंक मचा दिया। लोगों ने पटाखे व तालियां बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया।।