एडवोकेट गोवर्धन सिंह की मेहनत रंग लाई, इस जगह स्थापित होगी शहीद मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा

Spread the love

बीकानेर। शहीद मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा सर्किट हाउस के सामने वाले पार्क में स्थापित की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा शहीद के परिजनों की भावनाओं के अनुरूप शुक्रवार को इसके लिए स्थान की स्वीकृति दी।शुक्रवार को प्रशासन की उच्च स्तरीय बैठक में शहीद के परिजनों की भावनाओं के अनुरूप इस सम्बन्ध में स्वीकृति दी गई है। राजस्थान के भजनलाल सरकार के हृदय में शहीदों को प्रति अपार सम्मान है उसी के अनुरूप शहीद परिवार के इच्छा अनुसार स्थान दिया गया है जिसके लिए हम प्रशासन का इस निर्णय पर आभार व्यक्त करते है इसके बाद आगामी दिनों में शहीद की प्रतिमा स्थापित हो सकेगी। गौरतलब रहे कि इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट गोर्वधन सिंह व रामदयाल राजपुरोहित व सीताराम चौधरी पिछले काफी दिनों से लगातार सरकार व प्रशासन को मौखिक व लिखित में पत्र भेजकर शहीद की प्रतिमा लगाने की गुहार कर रहे थे। लेकिन 19 साल तक सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया। लेकिन गोवर्धन सिंह इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया और लगातार सोशल मीडिया व मीडिया के द्वारा जनता व प्रशासन को जागरुक किया और शुक्रवार को आखिर में प्रशासन ने शहीर मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा लगाने की अनुमति दे दी। गोवर्धन सिंह ने कहा कि ये जनता की जीत है जिसने शहीद के लिए आवाज उठाई और आज एक 88 वर्षीय मां की इच्छा पूरी हुई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.