


बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान तम्बाकू पर रोक के बावजूद जेएनवी थाना क्षेत्र में किराने की दुकान तम्बाकू बेचते एक को धरदबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया गश्त के दौरान सूचना मिली कि शिवबाड़ी रोड पर स्थित उत्सव स्टेशनरी एवं जनरल स्टोर पर तम्बाकू की बिक्री हो रही है। इस पर जेएनवी थाने के ओमप्रकाश के नेतृत्व मय जाप्त पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए कैलाशदान पुत्र रामचन्द्रदान चारण को मौके से गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 20 बंडल शंकर बीड़ी, 27 पुड़ी रजनीगंधा के छोटे पाउच, पानबहार के 4 पाउच, गोल्ड फ्लैक के 4 पैकेट, मेलबोर्न सिगरेट का 1 पैकेट, फॉरस्कोयर के 2 पैकेट बरामद किए। इस पर पुलिस से मामला दर्ज कर जांच शुरू की।