






बीकानेर। आज सुबह सवेरे फिर से अचानक आए टिड्डी दल को देख बीकानेरवासी सकते में आ गए। दो दिन पूर्व शहर के कुछ क्षेत्रों में आतंक मचा चुका टिड्डी दल आज सुबह गंगाशहर के चौपड़ा बाड़ी, सुजानदेसर, जनता प्याऊ आदि क्षेत्रों में पहुंचा। इस दौरान लोगों ने छत्तों पर चढ़ककर थालियां व पींपे बजाकर इस दल को भगाने का प्रयास किया। जानकारी में रहे कि बीकानेर शहरी क्षेत्रों पिछले तीन चार दिनों टिड्डी दल का साया मंडरा रहा है। शहर में हरे भरे पेड़-पौधे को टिड्डी दल ने काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं कुछ बंद पड़े मकानों में भी टिड्डी दल ने घर कर लिया है।